-
एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘गंगा’ का किरदार निभाकर शिल्पा अग्निहोत्री रातों-रात पॉपुलर हो गईं थी। इन दिनों शिल्पा टीवी पर बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन वह अपने यूट्यूब चैनल पर जिंदगी के अनमोल पल शेयर करती रहती हैं। (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी शादी पर और शादी के बाद भी कई बार उनके मृतक पिता उन्हें दिखे हैं। एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऑसम अग्निहोत्री’ में बताया कि उनकी शादी में आकर उनके पिता ने आशीर्वाद भी दिया था। (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
-
बता दें, शिल्पा ने साल 2004 में एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री से शादी की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी में फेरों के समय उनके पिता वहां मौजूद थे और उन्हें आशीर्वाद दिया था। (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
-
शिल्पा ने बताया कि शादी से कुछ साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था। एक्ट्रेस ने कहा, “22 साल पहले हॉस्पिटल में जब डॉक्टर्स ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया था, उसके बाद भी उन्हें एहसास हो रहा था कि जैसे उनके पिता ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है।” (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पिता की मौत के बाद उन्होंने कई बार अपने पिता को देखा है। उन्होंने बताया, “एक बार वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। एक दिन खिड़की के पास से आवाजें आने लगीं तो सब डर गए थे।” (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय उन्होंने अपने पिता को खिड़की के पास बैठे देखा था। अपने व्लॉग में पिता की बातें शेयर करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आईं वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के शॉकिंग खुलासों ने फैंस को हैरान कर दिया है। (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
-
बात करें शिल्पा अग्निहोत्री के करियर की तो वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘तेरे लिए’ जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें ‘अनुपमा’ सीरियल में अनु के डॉक्टर के रूप में देखा गया था। (Source: @theshilpaagnihotri/instagram)
(यह भी पढ़ें: ओम पुरी की जगह नाना पाटेकर ने दी ‘गदर 2’ को अपनी आवाज, ये एक्टर्स भी कर चुके हैं फिल्मों को नैरेट)
