-
सनी (33) वयस्क कॉमेडी फिल्म ‘‘कुछ कुछ लोचा है’’ में नजर आएंगी और उन्होंने कहा कि यह विद्या उनमें कुदरती रूप से आयी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ऐसा हम नहीं बल्कि लंबी चौड़ी कद-काठी वाले अभिनेता राम कपूर का कहना है। (फोटो: भाषा)
-
राम कपूर की मानें तो वह इस फिल्म को अपने माता-पिता और सास-ससुर संग देख सकते हैं। (फोटो: भाषा)
-
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों को यह नहीं पता कि जब मैं अमेरिका में काम करती थी तब में एक कॉमेडी समूह का हिस्सा थी। वहां पर हास्य प्रस्तुति देते थे। इसलिए मेरी थोड़ा सा प्रशिक्षण हुआ है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन ने यहां साफ कहा कि 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं हमेशा ही दिलचस्प व्यक्ति रही हूं लेकिन मुझमें हास्य की अच्छी समझ है। मुझ कैमरे पर स्वयं का मजाक उड़ाने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। मैं आमतौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहती हूं।’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
देवांग ढोलकिया निर्देशित 'कुछ कुछ लोचा है' आठ मई को रिलीज हो रही है। इसमें एवलिन शर्मा और नवदीप छाबड़ा भी हैं। (फोटो: भाषा)