
लेखक विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर आधारित भारतीय वेब सीरीज 'सैकरेड गेम्स' 6 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने लगा है। शो को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। लोग शो में एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जहां सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कुछ दिनों में शो को हिट का तमगा दिलवा दिया है तो वहीं शो की एक्ट्रेस अपने किरदार को लेकर लाइमलाइट में हैं। कुब्रा सैत जो कि शो में ट्रांसजेंडर Cuckoo की भूमिका निभा रही हैं। कुब्रा को भी क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से तारीफ मिल रही है। लोग उनके एक्टिंग को देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं। कुब्रा अपने रोल और एक्टिंग के दम पर रातों-रात लाइमलाइट में आ गई हैं। हालांकि कुब्रा बॉलीलुड के लिए कोई नया चेहरा नहीं है इसके पहले भी वह सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कुब्रा जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्यॉय' में नजर आएंगी। (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम) -
कुब्रा टीवी शोज स्टार्स का तड़का औक स्टार स्पोर्ट्स प्रो कब्बडी जैसे शोज को होस्ट कर चुकी हैं। (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम)
-
इसके अलावा कुब्रा को सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुल्तान' और बिपाशा बसु- आर माधवन की 'जोड़ी बेकर्स' में देखा जा चुका है। (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम)
-
ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही अभिनेत्री कुब्रा सैत का कहना है कि ट्रांसजेंडर को पर्दे पर निभाना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी तैयारी के लिए उनके पास कोई सामग्री नहीं थी। (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम)
-
कुब्रा ने आईएएनएस को दिए बयान में बताया, "सैकरेड गेम्स' वास्तव में मेरे अभिनय करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव बन गया है। एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना आसान नहीं है क्योंकि शायद ही कोई संदर्भ मौजूद हो जिसे आप स्रोत बना सकते हों और उससे मदद ले सकते हों।" (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम)
-
उन्होंने कहा, "मैंने खुद से इस पर काम किया और मुझसे सेट पर जो करने के लिए कहा गया उसे करने की कोशिश की। मुझे आशा है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा।" (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम)
-
कुब्रा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखकर कह सकते हैं कि वह इन दिनों अपनी जिदंगी में फन का मजा उठा रही हैं। (फोटो सोर्स- कुब्रा इंस्टाग्राम)