-

‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टल डी’सूजा अपनी अदाकारी ही नहीं, बल्कि अदाओं से भी लोगों को दीवाना बनाती हैं। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
हाल ही में वह IIFA अवॉर्ड फंक्शन में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने रेड कलर के आउटफिट पहनी थी। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
रेल ग्लिटर ड्रेस में उनका लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
इस वन शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग श्रग पहना था जो उनके लुक को ज्यादा प्रोफेशनल बना रहा है। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ उन्होंने पर्ल ईयररिंग्स कैरी किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने सटल मेकप किया हुआ है जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अलग-अलग पोज देते हुए फोटोशूट करवाया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन पर दिल हार बैठे हैं। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
बता दें, क्रिस्टल डिसूजा अब तक ‘कहे ना कहे’, ‘क्या दिल में है’, ‘कस्तूरी’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘बेलन वाली बहू’ और ‘बात हमारी पक्की है’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। (Source: @krystledsouza/instagram)
-
इसके अलावा वह ‘फितरत’ जैसी वेब सीरीज में भी अपने अभिनय हुनर दिखा चुकी हैं। यही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी फिल्म ‘चेहरे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी है। (Source: @krystledsouza/instagram)