-
KRK: कमाल राशिद खान, जो केआरके के नाम से मशहूर हैं, वह सोशल मीडिया में अकसर चर्चा में रहते हैं। कई बार वह सोशल मीडिया के जरिये सरकार या किसी नेता को ट्रोल करते नजर आए तो वहीं कई बार वह फिल्मी सितारों से से उलझने के कारण चर्चा में रहे। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी कुछ कहा है।
-
केआरके ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर कहा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होगी। शाहरुख को ये फिल्म करनी ही नहीं चाहिए थी। मैंने शाहरुख खान को ‘फैन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और जब ‘हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्में ना करने का सुझाव दिया था लेकिन वह नहीं मानें और फिल्में फ्लॉप हो गईं।
-
पहले भी कई बार वह सोशल मीडिया में सितारों को ट्रोल कर चुके हैं। केआरके सलमान खान की कई फिल्मों के नेगेटिव रिव्यू दे चुके हैं। राधे फिल्म के नेगेटिव रिव्यू के कारण सलमान खान की टीम ने उन्हें लीगल नेटिस भी भेजा था।
-
केआरके ने वेब सीरीज द फैमिली मैन को लेकर मनोज वाजपेयी पर एक विवादित ट्वीट किया था जिसके बाद एक्टर ने केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था।
-
फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर आपत्तिजनक निजी कमेंट्स से नाराज मीका सिंह ने सोशल मीडिया में केआरके को जमकर लताड़ लगाई थी। मीका ने कहा था कि इसने अब हद पार कर दी है, इलाज जरूरी है।
-
गोविंदा भी केआरके को सरेआम बेइज्जत कर चुके हैं। दरअसल सलमान खान संग विवाद के बीच एक ट्वीट में केआरके ने गोविंदा को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा था। जवाब में गोविंदा ने कहा था कि इस शख्स से ना तो कोई बात हुई है ना कभी मुलाकात, फिर भी ये ऐसी बातें कर रहा है।
-
अभिषेक बच्चन को लेकर भी कई बार केआरके मजाक उड़ा चुके हैं। लेकिन अभिषेक बच्चन ने बड़े अनोखे अंदाज में केआरके को शर्मिंदा किया था।
-
जब केआरके के बेटे ने ट्विटर पर एंट्री ली थी तब अभिषेक बच्चन ने उनका स्वागत करते हुए लिखा था कि इस भागमभाग में तुम्हारा स्वागत है। काम ऐसे करना कि तुम्हारे पैरेंट्स तुमपर गर्व करें।
-
Photos: Social Media