-
Kriti Sanon: कृति सेनन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। कृति सेनन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया तो वहीं आदिपुरुष जैसी फिल्में सुपरफ्लॉप फिल्में भी कीं। फिल्में जैसी भी रही हों, कृति ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता।
-
कृति सेनन ने साल 2014 में हीरोपंती नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
कृति सेनन ने साल 2021 में फिल्म मिमी की थी जिसने उनके करियर की दिशा ही बदल दी। फिल्म को खूब पसंद किया गया। मिमी के लिए कृति सेनन को नेशनल अवार्ड भी मिला।
-
कृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं था कि उन्हें नेशनल अवार्ड मिल सकता है। बकौल कृति एक बार वह कुछ लोगों के साथ मीटिंग में थीं। तभी उनके सेल पर एक फोन आया।
-
अंजान नंबर देख कृति ने फोन मैनेजर को दिया और कहा कि तुम बात कर लो। मैनेजर थोड़ी बाद अंदर आईं औऱ कृति से बोला कि आपको बात करनी चाहिए। कृति ने जैसे ही फोन लिया दूसरी तरफ से आवाज आई – मैं अनुराग ठाकुर बोल रहा हूं। आपको राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा रहा है।
-
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बातें सुन कृति को यकीन ही नहीं हुआ। थोड़ा से चौंकने के बाद वह खुशी से उछल पड़ीं।
-
कृति ने अपनी मां को कॉल कर पूरा मामला बताया। मां को लगा कि कोई मजाक कर रहा है कृति के साथ। वो बोलीं मैं आकर देखती हूं। लेकिन मां को भी जल्द समझ आ गया कि उनकी बेटी ने सच में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। (All Photos: Kriti Sanon Insta)