-
अपनी जबर्दस्त अभिनय के लिए जानने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके पति व अभिनेता रनवीर शोरे ने एक-दूसरे से आपसी सहमति के बाद अलग होने का फैसला ले लिया है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)

इन दोनों अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव) -
कोंकणा और रनवीर के अलग होने की खबरें काफी लंबे समय से चर्चाओं में थी। कई बार दोनों इस अलग होने वाली चर्चा को बकवास भी बताते नज़र आए थे। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
कोंकणा और रनवीर को एक 4 साल का बेटा भी है जिसका नाम हरून हैं। दोनों ने साल 2007 में डेटिंग शुरू की थी जिसके बाद साल 2010 में दोनों ने शादी कर ली। अब ट्विटर पर दोनों ने पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
कोंकणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि रनवीर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है लेकिन हम दोस्त और अपने बेटे के सह माता पिता रहेंगे। आपके सपोर्ट की सराहना करेंगे। धन्यवाद। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)