-

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार कोंकणा सेन शर्मा अपनी गहरी अदाकारी और अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नेशनल अवॉर्ड विजेता कोंकणा ने अपने अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया है। 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में जन्मी कोंकणा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। कोंकणा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। कोंकणा सेन शर्मा ने महज 4 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
उनकी पहली फिल्म ‘इंदिरा’ (1983) थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया, लेकिन 2001 में फिल्म ‘एक जे आछे कन्या’ में उनके द्वारा निभाया गया विलेन का किरदार दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
इसके बाद कोंकणा ने अपनी मां अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ में भी बेहतरीन एक्टिंग किया, जिसके लिए उन्हें ‘नेशनल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। अब तक दो बार ‘नेशनल अवॉर्ड’ जीत चुकी हैं। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
दूसरा नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए मिला। उनकी फिल्म ‘ओमकारा’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ में उनकी शानदार अदाकारी को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया। इसके अलावा उन्हें तीन फिल्मफेयर अवार्ड्स और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
कोंकणा सेन शर्मा के पिता मुकुल शर्मा एक साइंस राइटर और जर्नलिस्ट थे। वहीं, मां अपर्णा सेन न सिर्फ फिल्ममेकर बल्कि एक्ट्रेस भी थीं। नाना एक फिल्म सक्रिटिक, राइटर और कलकत्ता फिल्म सोसाइटी के को-फाउंडर थे। कुल मिलाकर, कोंकणा एक आर्टिस्टिक फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
ऐसे में उनका रुझान अपनी मां की तरह फिल्ममेकिंग और एक्टिंग में होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोंकणा की मां अपर्णा सेन, खुद एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर और एक्ट्रेस थीं। हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी को बचपन में फिल्में या टीवी सीरियल्स देखने की अनुमति नहीं दी थी। कोंकणा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
उन्होंने बताया था कि उनकी मां उन्हें रामायण और महाभारत जैसे ऐतिहासिक शो देखने से भी रोकती थीं। मां का मानना था कि कोंकणा पहले इन ग्रंथों को पढ़े और फिर उन्हें टीवी पर देखें ताकि उनकी खुद की इमेजिनेशन पर आधारित विचार बन सकें, न कि किसी और की कल्पना पर। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
यहां तक कि कोंकणा को हिंदी और बंगाली फिल्मों के साथ-साथ इंग्लिश और अमेरिकन शोज देखने की अनुमति नहीं थी। कोंकणा ने बताया कि उन्हें ‘द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल’ और ‘सांता बारबरा’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज भी देखने नहीं मिलते थे। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
हालांकि, कोंकणा ने अपनी मां से छुपकर कुछ हिंदी फिल्में, जैसे ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘मासूम’, देखी थीं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि टीवी शोज और किताबों की चॉइस पर लेकर उनके मां की रोक-टोक की वजह से ही आज वो लगभग हर तरीके की सोच, आर्ट फॉर्म और लिटरेचर को अपनाने के लिए खुले दिल से तैयार रहती हैं। (Photo Source: @konkona/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका हालिया प्रोजेक्ट, ‘किलर सूप’ एक डार्क क्राइम कॉमेडी सीरीज है, जिसमें उनकी भूमिका ने दर्शकों को आकर्षित किया। कोंकणा की आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ और वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। (Photo Source: @konkona/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jimmy Shergill Birthday: जानिए कितने पढ़े लिखें हैं जिमी शेरगिल, नहीं जानते होंगे उनका असली नाम)