-
दिया मिर्जा का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार है। 9 दिसंबर 1981 को जन्मीं दिया मिर्जा ने कई हिट फिल्में दी हैं। आखिरी बार वह साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू में नजर आई थीं। दिया के नाम फिल्मों की उतनी लंबी फेहरिस्त तो नहीं है लेकिन जितनी भी फिल्में उन्होंने की हैं उन सबमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। (All Photos: Dia Mirza Instagram)
-
दिया मिर्जा ने आर माधवन और सैफ अली खान के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
-
इससे पहले वह महज 18 की उम्र में ही साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीत चुकी थीं।
-
दिया का बचपन बेहद कठिन रहा है। उनके पिता जर्मनी से थे जिनका नाम फैंक हैंडरिच था। जब दिया महज 9 साल की थीं तो उनके पापा-मम्मी का तलाक हो गया।
-
दिया की मां ने बाद में अजीज मिर्जा नाम के शख्स से शादी कर ली। दिया अजीज मिर्जा के काफी क्लोज थीं।
-
दिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि अजीज मिर्जा ने कभी उनके असली पिता फैंक हैंडरिच की जगह लेने की कोशिश नहीं की, इसी वजह से वह उन्हें बहुत प्यार करती थीं।
-
दिया हैंडरिच ने अपने सौतेले पिता अजीज मिर्जा के प्यार के कारण ही अपना सरनेम चेंज कर मिर्जा कर लिया।
