-
दुनिया की सबसे मशहूर और मोस्ट अवेटेड ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2023 कंपटीशन 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में होने वाला है। इस कंपीटिशन में 84 देशों से कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगी। वहीं, भारत की ओर से 23 साल की श्वेता शारदा इस इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं।
-
72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली शारदा मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर रही हैं। वो एक मॉडल और डांसर हैं।
-
श्वेता शारदा चंडीगढ़ की रहने वाली है। उनका पालन-पोषण उनकी मां ने अकेले ही किया है। उन्होंने यहां के मॉडर्न कॉम्प्लेक्स मनीमाजरा के सरकारी मॉडल स्कूल से पढ़ाई की है।
-
अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह 16 साल की उम्र में अपनी मां के साथ मुंबई आ गईं। यहां पहुंचकर उन्होंने अपने प्रोफेशनल डांसर बनने के सपने को पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने इंदिरी गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सटी से बैचलर की डिग्री ली।
-
वह ‘डांस इंडिया डांस’, ‘डांस दीवाने’ और ‘डांस+’ सहित कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। वह ‘झलक दिखला जा 10’ की कोरियोग्राफर भी रह चुकी हैं।
-
सारा सुर्खियों में तब आई थी जब उनका एक डांस रियेलिटी शो से वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ‘सारा जमाना हसीनों का दिवाना’ पर परफॉर्म करती दिखी थीं और उनका डांस देखकर सलमान खान भी झूम उठे थे।
-
हाल ही में वह जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के गाने ‘मस्त आंखे’ के म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड एक्टर शांतनु माहेश्वरी के साथ नजर आई थीं।
(Photos Source: @shwetasharda24/instagram)
(यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी बेहद अमीर हैं अरुल सरवनन, शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा कारों के मालिक हैं एक्टर)