-
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का गाना ‘अर्जन वेल्ली’ खूब पॉपुलर हो रहा है। इस गाने में रणबीर का दमदार एक्शन अवतार लोगों का काफी चौंका रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने को आखिर किसने गाया है और इस गाने के लिरिक्स का मतलब क्या हैं। (Still From Film)
-
बता दें कि ‘अर्जन वेली’ पंजाबी संस्कृति से निकला गाना है जो एक हिंसक लड़ाई की भयानक कहानी कहता है। इस गाने के लिरिक्स लिखने के साथ-साथ सिंगर भूपिंदर बब्बल ने इसे अपनी दमदार आवाज दी है। (Photo Source: @bhupinderbabbal/instagram)
-
पंजाब के कुराली में जन्मे भूपिंदर बब्बल एक पंजाबी लोक गायक हैं। उन्होंने अपने गायन की शुरुआत कॉलेज के दिनों से ही कर दी थी। (Photo Source: @bhupinderbabbal/instagram)
-
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने के बाद उन्हें अपने सिंगिंग टैलेंट के दम पर इंग्लैंड में परफॉर्म करने का भी मौका मिला था। (Photo Source: @bhupinderbabbal/instagram)
-
बता दें, भूपिंदर बब्बल अपने गानों में पंजाब की संस्कृति और परंपराओं की बात का उल्लेख करते हैं। वहीं, ‘अर्जन वेल्ली’ गाने में भी वह पंजाबा की एक लोक कथा का बखान कर रहे हैं। (Photo Source: @bhupinderbabbal/instagram)
-
3 मिनट के इस गाने को इतने शानदार तरीके से फिल्माया गया है कि यह रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। हर कोई इस दमदार सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहा है। (Photo Source: @bhupinderbabbal/instagram)
-
फिल्म ‘एनिमल’ की बात करें तो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: दोस्तों के लव लेटर लिखने से शुरू हुई राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटर बने तो फिल्म के हीरो से ज्यादा फीस लेते थे सलीम खान)
