-
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसके बाद से लोग इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। (Still From Film)
-
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल का किरदार भी काफी दमदार नजर आ रहा है। इस फिल्म में बॉबी विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में बॉबी के अलावा उनके यंग रोल में नजर आने वाले एक्टर भी चर्चा में हैं। (Source: @leon.ung/instagram)
-
दरअसल, ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के किरदार की बैकस्टोरी भी दिखाई गई है जिसमें उनके यंग रोल को चाइल्ड एक्टर लियोन उंग निभा रहे हैं। कम्बोडियन और भारतीय मूल के 13 साल के लियोन एक ब्रिटिश एक्टर हैं। (Source: @leon.ung/instagram)
-
लियोन लंदन में रहते हैं और अब तक दो ऑस्कर विनिंग शॉर्ट फिल्म ‘नस’ और ‘द लॉन्ग गुडबाय’ में नजर आ चुके हैं। वह छोटी उम्र से ही स्टंट करते आ रहे हैं। इसके अलावा वह एक मॉडल, जिमनास्ट और डांसर भी हैं। (Source: @leon.ung/instagram)
-
लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार की एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका परिवार काफी मुश्किलों से गुजरा है। उन्होंने बताया है कि नरसंहार की वजह से उनके परिवार को कम्बोडिया से भागना पड़ा और रिफ्यूजी की तरह रहना पड़ा था। (Source: @leon.ung/instagram)
-
यहां तक की लियोन का परिवार मानव तस्करी का शिकार होते-होते बचा था। एक्टर ने बताया कि उनकी फैमिली को एक गैंगस्टर ने नागरिकता दिलाने के लालच में दूसरी जगह बेचने की कोशिश की थी। (Source: @leon.ung/instagram)
-
लियोन उंग ने एक इंटरव्यू में बताया कि आज उन्हें अपने परिवार पर गर्व है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। इसी वजह से आज वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुए हैं और शांति से अपनी जिंदगी जी रहे हैं। (Source: @leon.ung/instagram)
-
फिल्म ‘एनिमल’ की बात करें तो ये 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल और लियोन उंग के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: महंगी कारों की शौकीन हैं पूजा हेगड़े, जानिए कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं एक्ट्रेस)