-
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ और कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नजर आ चुके अली मर्चेंट अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। (Source: @alimercchant/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी को दुबई में बुर्ज खलीफा के सामने रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है। (Source: @andleeb_zaidi/instagram)
-
अली मर्चेंट की पहली शादी अनम मर्चेंट और दूसरी शादी सारा खान से हुई थी। लेकिन अनम और सारा से तलाक के बाद अब वह अंदलीब जैदी से तीसरी शादी करने जा रहे हैं। (Source: @andleeb_zaidi/instagram)
-
बता दें, अंदलीब जैदी फैशन इंडस्ट्री से हैं। अंदलीब हैदराबाद की एक मॉडल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंदलीब और अली की मुलाकात एक फैशन इवेंट के दौरान हुई थी। (Source: @andleeb_zaidi/instagram)
-
अंदलीब फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, श्रिया सोम के साथ काम कर चुकी हैं। (Source: @andleeb_zaidi/instagram)
-
अंदलीब फेमिना मिस इंडिया 2016 साउथ फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मैक्स एलीट मॉडल लुक हंट 2016 हैदाराबाद की भी फाइनलिस्ट रही हैं। (Source: @andleeb_zaidi/instagram)
-
अली मर्चेंट की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के घर में टीवी एक्ट्रेस सारा खान से शादी की थी। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही 2011 में उनका तलाक हो गया। साल 2016 में उन्होंने अनम मर्चेंट से शादी की, लेकिन उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब अंदलीब को लंबे समय तक डेट करने के बाद वह जल्द ही तीसरी बार शादी के बंधन में बंध जाएंगे। (Source: @alimercchant/instagram)
(यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने नेशनल अवॉर्ड को बताया जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा, इन तस्वीरों से फैंस संग बांटी खुशी)