-
ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष में इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के साथ-साथ इसके स्टारकास्ट भी चर्चा में हैं। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
इस फिल्म में कई सारे सेलेब्स अपने किरदार को लेकर फेमस हो रहे हैं। इन्हीं किरदारों में से एक है रावण का भाई कुंभकर्ण का किरदार। आदिपुरुष में कुंभकर्ण का किरदार लवी पजनी ने निभाया है। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
लवी पजनी पटियाला के रहने वाले हैं। 6 फुट 8 इंच के लवी पजनी को उनकी हेल्थ और हाइट की वजह से यह रोल मिला था। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कुंभकर्ण के रोल में फिट बैठने के लिए अपना वजन भी बढ़ाया था। एक्टर ने बताया, मैंने इस फिल्म के लिए अपना 6-7 किलो वजन बढ़ाया था और मैं लगभग 142 किलो का हो गया था। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
लवी पजनी ने कहा, वजन बढ़ाने में मुझे 2-3 महीने का समय लगा था। वजन बढ़ाने के लिए मैंने कैलोरीज, प्रोटीन और कार्ब्स का सेवन बढ़ा दिया था और हैवी वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
लवी की डाइट में रोजाना दिनभर में घर पर निकाला हुआ भैंस का डेढ़ लीटर दूध, 20-25 अंडे, एक से डेढ़ किलो चिकन, 15-20 रोटी और करीब 1 किलो चावल शामिल होते थे। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
एक्टर के अनुसार सलाद भी उनकी डाइट का अहम हिस्सा था। वर्कआउट के बाद मसल्स रिकवरी के लिए प्रोटीन शेक लेते थे। लवी ने मसल्स मास बढ़ाने के लिए हैवी वर्कआउट शुरू किया था क्योंकि फिल्म में उन्हें मस्कुलर बॉडी वाला लगना था। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
आपको बता दें, लवी इससे पहले फिल्म ‘बाहुबली 2’ में भी नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने विलेन ‘कालक्या’ का किरदार निभाया था। लवी जब पंजाब यूनिवर्सिटी में एमए इन थिएटर कर रहे थे तभी उन्हें ये रोल मिल गया था। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
एक्टर ने अपने एक पूराने इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सबसे लंबे थे। वहीं फिल्म ‘वास्तव’ देखकर उन्होंने अपना नाम खलनायक रख लिया था। इसके बाद उनके कॉलेज के दोस्तों ने भी उनकी लंबाई को देखते हुए उन्हें खलनायक बुलाना शुरू कर दिया। (Source: @iamlavipajni/instagram)
-
लवी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह एक ऐसे रोल की तलाश में है जो शोले के गब्बर की तरह 100 साल तक याद रखा जाए। वर्कफ्रंट की बात करें तो लवी पजनी अब तक ‘आदिपुरुष’ और ‘बाहुबली 2’ के अलावा सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ और तेलुगू फिल्म ‘मोसागल्लु’ में नजर आ चुके हैं। (Source: @iamlavipajni/instagram)
(यह भी पढ़ें: शादी पर उठ रहे सवाल, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ)
