-
हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का आज यानी मंगलवार 22 अगस्त की सुबह निधन हो गया। वह 40 साल के थे। पिछले कुछ दिनों से वह बिमार थे और हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
-
राजू पंजाबी के गाने हरियाणा से लेकर पंजाब तक खूब पसंद किए जाते थे। उनके साथ सपना चौधरी की जोड़ी देशभर में काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई दिशा और पहचान दी थी। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
-
राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार था। वह राजस्थान के रावतसर के रहने वाले हैं। उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में आने के बाद अपना नाम कुछ अलग सा रखा जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
-
राजू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1996 में भजन और धार्मिक गीत गाकर शुरू की थी। वहीं, साल 2013 में उन्हें अपने गाने ‘यार दोबारा नहीं मिलने’ से प्रसिद्धि मिली थी। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
-
इसके बाद उन्होंने ‘सॉलिड बॉडी’, ‘सैंडल’, ‘तू चीज लाजवाब’, ‘देसी-देसी’, ‘मारे गाम का पानी’, ‘फैन मरजानी’ और ‘मीठी बोली’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
-
राजू पंजाबी का आखिरी गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। उनके इस गाने के बोल ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ हैं। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
-
बता दें, राजू पंजाबी 3 बेटियों के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रावतसर ले जाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। (Source: Raju Punjabi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं टीवी की आज्ञाकारी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी, देखें तस्वीरें)
