-
एक्टर किच्चा सुदीप किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनका नाम साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में शुमार है। अपने फिल्मी सफर में सुदीप ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए ही दबंग 3 में उन्हें सलमान खान के अपोजिट बतौर विलेन कास्ट किया गया। (All Photos: Kiccha Sudeep Instagram)
-
सुदीप एक बिजनेस फैमिली से आते हैं। उनके पिता होटलियर हैं।
-
शुरू से सुदीप का झुकाव एक्टिंग की तरफ था। आखिरकार उन्होंने अपना सपना पूरा किया और फिल्म स्टार बन गए।
-
सुदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए एक्टर बनना इतना आसान नहीं था। उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
-
बतौर सुदीप वह 500 रुपए महीने पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह एक कपड़ों के शोरूम में काम किया करते थे।
-
खर्चे के लिए जब वह कपड़ों की दुकान पर काम करते थे तो उन्हें कई बार लगा कि वह एक्टर नहीं बन पाएंगे। हालांकि किस्मत ने उनका नाम साउथ सुपरस्टार्स की लिस्ट में तय कर रखा था।
-
आज किच्चा सुदीप इतने फेमस हैं कि साउथ में उनके नाम पर लोग थियेटर खिंचे चले आते हैं।