
आज अगर टीवी जगत की ग्लैमरस एक्ट्रेसिस की बात शुरू होगी तो वो इनके बिना अधूरी ही रहेगी। टीवी की इन हीरोइनों को आप अच्छी तरह जानते होंगे लेकिन इनकी उम्र से आप शायद ही वाकिफ हों। तो आइए जानते हैं आपके इन पसंदीदा टीवी स्टार्स की असली उम्र। 
साल 2011 में टीवी चैनल कलर्स पर शुरू हुए धारावाहिक "ससुराल सिमर का" ने दीपिका को भारतीय टेलीविजन स्क्रीन पर जबरदस्त शोहरत दिलाई। मार्च 2017 में वह नए प्रॉजेक्ट्स के लिए इस धारावाहिक से अलग हो गईं। हाल ही में वह डान्सिंग रिऐलिटी टीवी शो "नच बलिये" में नजर आई थीं। (Photo Source: Social Media) 
टीवी की मशहूर एक्ट्रेसिस की बात मौनी रॉय के बिना अधूरी ही रहेगी। 2015 में कलर्स पर शुरू हुए धारावाहिक "नागिन" (सीजन 1 और 2) ने उनके हुनर को लोगों के बीच एक अगल ही पहचान दिलाई। (Photo Source: Social Media) 
टेलीविजन जगत की सबसे ग्लैमरस स्टार्स की बात इनके बिना शुरू ही नहीं हो सकती। "कुछ तो लोग कहेंगे" और "रिपोर्ट्स" जैसे धारावाहिक में क्रितिका ने अपना जबरदस्त हुनर दिखाया है। अभी वह धारावाहिक "चंद्रकांता" में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं। (Photo Source: Social Media) 
चैनल स्टार प्लस के धारावाहिक "ये है मोहब्बतें" ने दिव्यांका को सबकी फेवरेट "इशी मां" बनाया है। इसके अलावा वह कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और डान्सिंग रिऐलिटी टीवी शो "नच बलिये" सीजन 8 की विजेता रही हैं। (Photo Source: Social Media) 
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शोस में सुमोना का कई बार मजाक बनाते हैं लेकिन उनकी पहचान इसी तक सीमित नहीं है। सुमोना धारावाहिक "बड़े अच्छे लगते हैं" में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं सुमोना को साल 2016 में उनके काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। (Photo Source: Social Media) 
इन्हें शायद ही कोई भूल सके। अविका ने धारावाहिक "बालिका वधु" से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की और आज भी वह सब की चहेती हैं। 2015 में उन्होंने कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू फिल्म "केयर ऑफ फुटपाथ 2" से किया। (Photo Source: Social Media) 
अदा खान कलर्स के कॉमेडी शो "कॉमेडी नाइट्स बचाओ" का हिस्सा भी रही हैं। उन्होंने और भी कई धारावाहिकों में काम किया लेकिन माना जाता है धारावाहिक "नागिन" ने उनकी शोहरत में चार चांद लगाए। (Photo Source: Social Media)