-

बॉलीवुड में हमेशा अलग अलग कंटोवर्सी का जन्म होता रहता है, कई बार किसी की लड़ाई को लेकर तो कई बार किसी के पर्सनल पल की तस्वीरें वायरल हो जाने से मीडिया में सुर्खियां बनी रहती हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ विवाद, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
-
राधिका आप्टे फोटो- बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की एक टॉपलेस तस्वीर नजर वायरल हो गई थी, जिसमें आप्टे पूरी तरह टॉपलेस दिख रही थीं और सेल्फी ले रही थीं। इस फोटो के बाद राधिका आप्टे ने भी ट्वीट किए थे और यह फोटो चर्चा का विषय बन गया था।
-
करीना कपूर लव जिहाद- जब विश्व हिंदू परिषद् ने एक तस्वीर हिमालय ध्वनि मैगजीन के कवर पर छाप दी थी, जिसमें आधा चेहरा करीना कपूर का था और आधा चेहरा बुर्का पहने हुए किसी महिला का। जिसे लव जिहाद कहा गया और इसके बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत में काफी बवाल मचा।
-
महिमा चौधरी और काला धन- रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस महिमा चौधरी का असली नाम रितू चौधरी काले धन की सूची में लिखा हुए पाया गया। उसके बाद उन पर कई आरोप लगने लगे, हालांकि उन्होंने इस खबरों को गलत बताया था।
-
सोनम कपूर- एक बार सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को आंटी बोलकर सुर्खियां बटोर ली थीं। उन्होंने कहा था कि ऐश ने मेरे पापा के साथ काम किया है, इसलिए मैं उन्हें आंटी बोल सकती हूं। इससे पहले वो मीडिया को मिडिल फिंगर दिखाती हुई नजर आई थीं।
-
एमएमएस- बॉलीवुड में एमएमएस लीक होने का विवाद हमेशा चलता रहता है। कई बार कई हीरोइनों के एमएमएस सामने आते रहते हैं, जिसमें वो निजी अवस्था में देखी गई हैं। जिसमें प्रीति जिंटा, करीना कपूर, राधिका आप्टे जैसी कई हीरोइनें शामिल है।