-

कई बॉलीवुड फिल्मों में एक आइटम सॉन्ग भी होता है और वो कई फिल्में आइटम सॉन्ग की वजह से पॉप्युलर हो जाती है। इन आइटम सॉन्ग के लिए भी बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों काफी प्रसिद्ध हैं, जो अपने अंदाज से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। आइए देखते हैं बॉलीवुड में कौन-कौन सी हीरोइनें ज्यादा आइटम सॉन्ग करती हैं और वो एक गाने के लिए कितने रुपये लेती हैं।
-
करीना कपूर- अभिनेत्री करीना कपूर ने फिल्मों के साथ साथ कई आइटम सॉन्ग भी किए हैं। करीना ने सबसे पहले डॉन फिल्म में ये मेरा दिल गाने पर आइटम सॉन्ग किया था। उसके बाद फेविकोल से, हलकट जवानी जैसे गानों पर डांस किया है। वो एक गाने के लिए 5 करोड़ रुपये लेती हैं।
-
मलाइका अरोड़ा- बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक मलाइका अरोड़ा आज भी आइटम सॉन्ग के लिए जानी जाती है। उन्होंने कई हिट आइटम सॉन्ग किए हैं और वो एक गाने के लिए 1 करोड़ रुपये लेती हैं।
-
सनी लियोनी- अपने बोल्ड लुक के लिए मशहूर सनी लियोनी ने भी बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग किए हैं, जो काफी हिट भी रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सनी एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये लेती हैं।
-
मल्लिका शेरावत- बॉलीवुड की बोल्डेस्ट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को आइटम गर्ल भी कहा जाता है और उन्होंने जलेबी बाई जैसे हिट सॉन्ग से पहचान बनाई है। शेरावत के एक गाने की फीस 1.5 करोड़ रुपये है।
-
बिपाशा बासु- एक्ट्रेस बिपाशा बासु भले ही इन दिनों बॉलीवुड से दूर हो, लेकिन उनके आइटम सॉन्ग आज भी हिट है। उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं और उनके एक गाने की फीस 1 करोड़ रुपये हैं।