-

बॉलीवुड अपनी फिल्म और फैशन के साथ अपना लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं और उनकी लग्जरी लाइफ में कार की अहम भूमिका है। सभी बॉलीवुड स्टार्स अपने गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां रखते हैं। आइए देखते हैं बॉलीवुड में किस स्टार के पास कौन सी कार है।
-
रणवीर सिंह- रणवीर सिंह के पास लैंड रोवर रेंज रॉवर वॉग, जगुआर एसजीएल, मर्सडीज बेंज जीएलएस 350 डी, ऑडी क्यू 5 आदि कार हैं।
-
अमिताभ बच्चन- बिग बी के पास 8 करोड़ की रोल्स रॉयज कार है, अमिताभ के पास इसके अलावा भी कई अन्य कार हैं।
-
शाहरूख खान- बॉलीवुड के किंग खान के पास बुगाती वरॉन कार है, जिसकी कीमर 12 करोड़ रुपये हैं। यह कार दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कारों में से एक है, जिसकी स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटा है।
-
मल्लिका शेरावत- मल्लिका शेरावत को हाल ही में वेलेंटाइन डे पर लैंम्बोर्गिनी अवेंटडोर एसवी गिफ्ट मिला है और गिफ्ट की कीमत 5 करोड़ रुपये है।
-
आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास लग्जरी मर्सडीज बेंज एस600 कार है। मर्सडीज की एस क्लास कार लग्जरी और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। आमिर खान ने इस कार के लिए करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
संजय दत्त- बॉलीवुड बाबा के पास फरारी 599 जीटीबी है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। फरारी के साथ संजय दत्त के पास कई कार और बाइक हैं, जिसमें रॉल्स -रॉयज घोस्ट और ऑडी आर8 आदि शामिल है।