-
टीवी पर साईं बाबा का किरदार निभाकर मशहूर होने वाले अबीर सूफी पर्सनल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। उनकी पर्सनल फोटोज देख उनके फैंस एक बार को धोखा खा सकते हैं कि क्या यही वो अबीर हैं जो साईं बाबा बनते हैं। देखें उनकी ऐसी ही कुछ तस्वीरें। (All Pics: @Abeersoofi/instagram)
-
अबीर सूफी ने साईं बाबा और मेरे साईं-श्रद्धा और सबुरी में साईं बाबा का किरदार निभाया है।
-
अबीर सूफी का असली नाम वैभव सारस्वत है। एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद वो वैभव से अबीर हो गए।
-
अबीर मूल रूप से महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। वह ब्राह्मण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं।
-
अबीर ने बरेली से वकालत की पढ़ाई करने के बाद कई सालों तक कोर्ट में प्रैक्टिस भी की। अबीर क्रिमिनल लॉयर थे।
-
लेकिन एक्टिंग की तरफ रुझान होने के कारण उन्होंने वकालत छोड़ लखनऊ के भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामैटिक आर्ट्स में दाखिला ले लिया।
-
लखनऊ से एक्टिंग के गुर सीखने के बाद वह मुंबई पहुंचे। शुरुआत में उन्हें बिग मैजिक के एक भक्ति सीरियल में भगवान शिव का रोल मिला।
-
फिर आगे चलकर उन्हें साईं बाबा सीरियल के लीड कैरेक्टर के लिए चुन लिया गया। तब से वह दो सीरियल्स में साईं की भूमिका निभा चुके हैं।
