-
साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर दुलकर सलमान मलयालम फिल्मों के सुपरहिट एक्टर ममूटी के बेटे हैं। अपने पिता की तरह दलकीर ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है। वो अबतक के अपने करियर में बैक टू बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
केवल साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा प्रेमियों के दिल में भी उन्होंने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘सेकेंड शो’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
आज यानी 24 अगस्त को उनकी फिल्म किंग ऑफ कोठा रिलीज हुई है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए है। एक्टर अपनी फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
बता दें, दुलकर ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। 22 दिसंबर 2011 को उन्होंने चेन्नई में आर्किटेक्ट अमाल सोफिया से अरेंज मैरिज की थी। लेकिन आपको बता दें दुलकर की अमाल से शादी भले ही अरेंज हुई है, मगर शादी से पहले वह उनके प्यार में पड़ गए थे। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
दरअसल, दुलकर और अमाल एक ही स्कूल में पढ़ते थे। अमाल उनसे पांच साल जूनियर हैं। जब दोनों स्कूल में थे तब दोनों के बीच कुछ भी नहीं चल रहा था। दुलकर ने बताया था कि उस समय उनके मन में उनके लिए कोई रोमांटिक भावनाएं भी नहीं थी। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
दुलकर ने कहा कि जब तक वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका से वापस नहीं आए तब तक उन्होंने उन्हें अप्रोच नहीं किया था। वहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वो भारत वापस आए तो उनके परिवार वालो ने उन्हें शादी के लिए मनाना शुरू कर दिया। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
परिवार और दोस्तों ने उस समय जिस लड़की का उन्हें नाम सुझाया वह अमाल सोफिया ही थीं। हालांकि, उस दौरान ऐसे कई इत्तेफाक भी हुए जब दुलकर और अमाल से कही न कही टकराते रहते थे। जिसकी वजह से दुलकर खुद ही अमाल के प्यार में पड़ गए। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
दूसरी तरफ जब परिवार वालों ने शादी के लिए अमाल का नाम सुझाया तो उन्होंने अपनी सहमति दे दी। इस तरह से उनकी लव स्टोरी लव कम अरेंज मैरिज बन गई। वहीं साल 2017 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। (Source: @dqsalmaan/instagram)
-
वहीं बात करें दुलकर सलामान के वर्कफ्रंट की तो आज उनकी मलयालम फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह एंग्री यंग मैन की तरह इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। फर्स्ट डे ही इस फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। (Source: @dqsalmaan/instagram)
(यह भी पढ़ें: 24 साल की इस एक्ट्रेस ने निभाया सुष्मिता सेन के बचपन का रोल, जानिए कौन हैं Taali फेम कृतिका देव)
