-
किम करदाशियां ने अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट को लंबी अवधि के लिए अपने बहन के घर रखने का फैसला किया है। अमेरिकी मैग्जीन के मुताबिक, 34 वर्षीया किम रिएलिट शो 'कीपिंग अप विद द करदाशियांस' के दसवें सीजन में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। (फ़ोटो-एपी)
-
किम ने अपने पति कान्ये से संबंधों पर कहा, मैं कान्ये को साथ रखने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मैं तुरंत ही अपने फर्टीलिटी डॉक्टर के यहां से होकर आई हूं और उन्होंने मुझे सर्जरी कराने को कहा है ताकि यूटेरस की समस्या को जल्द खत्म किया जा सके।
-
हालांकि किम ने यह बताने से इंकार कर दिया कि उनकी किस तरह की सर्जरी हुई है।
