-
रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने खुलासा किया है कि दूसरी बार गर्भधारण करना उनके लिए आसान नहीं था। ग्लैमर पत्रिका के अनुसार करदाशियां (34) दूसरी बार गर्भवती हैं। उन्हें गर्भधारण के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि मैं इसके बारे में इतना खुलकर बात करूंगी। यह बहुत भावनात्मक रहा है। एक चिकित्सक ने मुझे बताया कि मुझे एक और बच्चे को जन्म देने के बाद अपना गर्भाशय हटाना पड़ेगा। मेरा केवल एक और बच्चा ही हो सकता है। एक अन्य चिकित्सक ने कहा, ‘आपको किराए की कोख लेनी चाहिए’। एक अन्य चिकित्सक ने कहा ‘अरे नहीं, आप ठीक हो जाएंगी’।’’ (फ़ोटो-एपी)
-
किम ने कहा, ‘‘कभी मैं चिकित्सक के कार्यालय से पागलों की तरह रोते हुए निकलती थी और कभी ऐसा लगता था कि सब ठीक है और अगले महीने मैं गर्भवती हो जाऊंगी। यह इंतजार बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा।’’
-
किम ने 2013 में बेटी नोर्थ को जन्म दिया था। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
