-
अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस किम करदाशियां के फैन्स उनसे नाराज हैं। उनका आरोप है कि किम ने एक न्यूड फोटोशूट की जो तस्वीरें हाल में सार्वजनिक की हैं, उनसे छेड़छाड़ की गई है। फैन्स के मुताबिक तस्वीरों में किम जितनी स्लिम नजर आ रही हैं, असल में फोटोशूट के समय वह उतनी स्लिम नहीं थीं। किम आजकल प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले रेगिस्तान में एक न्यूड फोटो शूट कराया था। उसकी तस्वीरें 'कीपिंग अप विद द करदाशियां' के एक शो में दिखाई गईं। खुद किम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें सार्वजनिक कीं और अपने ऐप पर भी अपलोड कीं। लेकिन कई फैंस का कहना है कि सामने आई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। एक फैन @m.ssamanda ने ट्वीट किया कि वह एपिसोड में जितनी पतली दिखी हैं, फोटो शूट के समय उतनी थीं नहीं।
-
अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस किम करदाशियां के फैन्स उनसे नाराज हैं। उनका आरोप है कि किम ने एक न्यूड फोटोशूट की जो तस्वीरें हाल में सार्वजनिक की हैं, उनसे छेड़छाड़ की गई है। फैन्स के मुताबिक तस्वीरों में किम जितनी स्लिम नजर आ रही हैं, असल में फोटोशूट के समय वह उतनी स्लिम नहीं थीं। किम आजकल प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले रेगिस्तान में एक न्यूड फोटो शूट कराया था। उसकी तस्वीरें 'कीपिंग अप विद द करदाशियां' के एक शो में दिखाई गईं। खुद किम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें सार्वजनिक कीं और अपने ऐप पर भी अपलोड कीं। लेकिन कई फैंस का कहना है कि सामने आई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। एक फैन @m.ssamanda ने ट्वीट किया कि वह एपिसोड में जितनी पतली दिखी हैं, फोटो शूट के समय उतनी थीं नहीं।
-
यह तस्वीर किम के एक फैन टि्वटर पर डाली है। उसका आरोप है कि उन्होंने फोटोशॉप की मदद से तस्वीरों में खुद को इतना स्लिम दिखाया है। वैसे आपको बता दें कि किम इस समय मां बनने के अंतिम दौर में हैं। 25 दिसंबर को वह बच्चे को जन्म दे सकती हैं। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में बताया कि वह इन दिनों खुद को काफी मोटी महसूस कर रही हैं और आने वाले बच्चे के लिए एक अच्छा सा नाम तलाशने के तनाव से गुजर रही हैं।
-
हमेशा से अपने हॉट फोटो शूट को लेकर चर्चा में रहने वाली रियलिटी शो स्टार किम करदाशियां एक बार फिर से सुर्खियों में छा गईं हैं। दरअसल, इस साल की शुरुआत में किम ने अपने जन्मदिन के पर एक फोटोशूट करवाया था। हालांकि उनके ये फोटो अब तक कहीं आया नहीं था। लेकिन हाल ही किम ने अपने ट्विटर एकांउट पर कुछ फोटोज अपलोड किए हैं, जिसमें उनका अवतार अब तक के सभी फोटोज से काफी डिफरेंट है। (Photo- Instagram)
-
इस फोटोशूट के जरिए उन्होंने अपने हुस्न को रेगिस्तान में बेपर्दा किया। एस शोबिज की खबर के अनुसार दूसरे बच्चे की मां बनने जा रहीं रियलिटी टीवी स्टार अपने एप्प पर इन तस्वीरों को जारी करने वाली हैं। लेकिन एप पर आने से पहले ही उन्होंने अपने न्यूड फोटो शूट की पहली झलक फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर दिखा दी है। (Photo- Instagram)