-
कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने कन्नड़ सिनेमा के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन, सिंगिंग और स्क्रीन राइटिंग में भी हाथ आजमाया है। (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
किच्चा सुदिप ने 20 से ज्यादा फिल्मों में गाने भी गाए हैं। किच्चा सुदीप ने कन्नड़ का बिग बॉस भी होस्ट किया हुआ है। (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
उनकी कमाई का मुख्य सोर्स एक्टिंग है, वहीं बाकी कमाई वह प्रोडक्शन से करते हैं। caknowledge.com के मुताबिक मल्टी टैलेंट एक्टर लगभग 125 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
किच्चा सुदीप की फीस की बात करें तो वह एक फिल्म के लिए 5 करोड़ की मोटी फीस लेते हैं। (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
सुदीप का बेंगलुरु में एक बंगला है जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ है। इसके अलावा बेंगलुरु के आस-पास सुदीप की जमीन है और एक गेस्ट हाउस के मालिक हैं। (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
इसके अलावा कर्नाटक में सुदीप का एक फार्म हाउस है और खेती के लिए काफी जमीन भी है। (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
सुदीप लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास एक लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ हैं। (Source: @kichchasudeepa/instagram)
-
यही नहीं उनके पास 75 लाख रुपये की जीप कंपा, 1 करोड़ रुपये की BMW M3 और 90 लाख रुपये की Hummer H3 कार है। (Source: @kichchasudeepa/instagram)