-
Kiara Advani: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से आती हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अहम पहचान बनाई है। इन दिनों कियारा जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की केलेंडर गर्ल बनकर सुर्खियां में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी टॉपलेस फोटो खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वह एक पत्ते की आड़ में खुद को संवारे हुए फोटो खिंचवा रही हैं। तस्वीर में कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस बेहद बोल्ड दिख रही हैं। एक्ट्रेस के इस अंदाज को देख कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो तमाम उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जो कियारा और डब्बू की तस्वीर के Memes बनाकर काफी मजे भी ले रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि कियारा खुद भी अपना मजाक उड़ा रही हैं। उन्होंने ही अपनी LOL वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। देखिए कियारा की लोल्स वाले मीम्स। (All Photos- Insta Story Kiara Advani)
कियारा ने महाशिवरात्री के पर्व पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में वह शिव शंकर के अवतार में दिख रही हैं। -
दिलचस्प ये है कि कियारा इन तस्वीरों को अपनी पसंदीदा Memes पिक्स बता रही हैं।
-
कियारा ने डब्बू के मीम्स वाली तस्वीर को भी शेयर किया है, जिसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। तस्वीर में डब्बू साड़ी पहने हुए दिख रहे हैं।
-
वैसे कियारा ने ये तस्वीरें सोच समझ ही शेयर की हैं जिनके जरिए उन्होंने ट्रोल्स को खुद ही करारा जवाब दिया है।
-
यही वो ओरिजनल तस्वीर है जिसे डब्बू रत्नानी ने अपने केलेंडर के लिए क्लिक किया है। जो इंटरनेट सेंसेशन बन गई है।
बात अगर कियारा के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल उनके पास कई फिल्में हैं। जल्द वह अक्षय संग लक्ष्मी बम में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास शेरशाह, इंदू की जवानी और भूल भूल भुलैया 2 भी है। -
कियारा को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म द अनटोल्ड स्टोरीः एमएस धोनी के जरिए अहम पहचान मिली थी। इसके बाद शाहिद संग कबीर सिंह और दिलजीत संग गुड न्यूज में भी उनकी भूमिका को खूब सराहा गया था। फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के जरिए भी खूब लोकप्रियता बटोरती हैं।