-
Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाया है। 31 साल की कियारा फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी सिंह धोनी का रोल निभाकर सुर्खियों में आई थीं। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
-
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड में आने से पहले कियारा एक प्री-स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं। वह मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
-
कियारा आडवाणी आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। हालांकि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में ‘कथा’ की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस ने 4 करोड़ रुपए फीस ली थी। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
-
फिल्मों के साथ-साथ कियारा एंडोर्समेंट शूट करके भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेती हैं। वह अपने एक एंडोर्समेंट की फीस तकरीबन 1 से 3 करोड़ तक चार्ज करती हैं। वह छह ब्रांडों का प्रचार करती हैं जिनमें ब्रांड्ज स्टॉर्म इंडिया (हैंडबैग ब्रांड), हाउसिंग डॉट कॉम, पॉन्ड्स और लिम्का शामिल हैं। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
-
कियारा की कुल संपत्ति की बात करें तो वह 32 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का भी शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कलेक्शन में कई बेहतरीन कारें शामिल हैं जिसमें ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कार शामिल है। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
-
कियारा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में वो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की है। 7 फरवरी 2023 को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे थे। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
-
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आए थे। वहीं, ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद कियारा साउथ की एक फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ राम चरण हैं। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)
(यह भी पढ़ें: आर्मी जॉइन करना चाहते थे तोता रॉय चौधरी, जानिए कौन हैं आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाने वाले ये एक्टर)
