-
साल 2014 में अपना बॉलीवुड करियर स्टार्ट करने वालीं कियारा आडवाणी आज मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हो चुका हैं। उनके पास एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। फिल्मों में आने के बाद कियारा क्या कर रही हैं ये तो सबको पता होगा लेकिन बॉलीवुड डेब्यू से पहले वह क्या करती थीं इसकी जानकारी शायद ही किसी को हो। हाल ही में कियारा ने इस बात का खुलासा किया है कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले बच्चों को संभालने का काम किया करती थीं। (All Pics: Kiara Advani Instagram)
-
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कियारा ने बताया कि पहले वह अपनी मां के प्री स्कूल में बेबी सिटिंग का काम किया करती थीं।
-
बकौल कियारा वह सुबह 7 बजे ही स्कूल पहुंच जाया करती थीं। वहां वह बच्चों की देखभाल करती थीं। नर्सरी पोयम्स गाती थी, बच्चों को अल्फाबेट्स और नंबर्स याद करवाती थीं।
-
कियारा ने बताया कि इन सब कामों के अलावा वह बच्चों के डायपर भी चेंज किया करती थीं।
-
कियारा का कहना है कि वह बच्चों से काफी प्यार करती हैं और इसी कारण वह अपनी मां के प्री स्कूल में बेबी सिटिंग भी किया करती थीं।
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा ने फगली फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह एमएस धोनी, मशीन, लस्ट स्टोरीज और कलंक जैसी फिल्मों में नजर आईं।
-
कियारा को असल कामयाबी साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह से मिली। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें काफी बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम करने के ऑफर मिल रहे हैं।
-
अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो कियारा अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज और लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह इंदु की जवानी, भूल भुलैया और शेरशाह के लिए भी साइन की गई हैं।
