-

90 के दशक की सुपरस्टार श्रीदेवी से ज्यादा उनकी बेटी जाह्नवी कपूर चर्चा में है। लिहाजा अब तो श्रीदेवी भी अपनी बेटी की वजह से सुर्खियों में आने लगी है। वे जहां भी जाती हैं जाह्नवी उनके साथ जाती हैं और हर किसी की निगाहें उनकी बेटियों पर हमेशा रहती है। हाल ही एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मॉम' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां भी नजर आईं।
इस दौरान श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इस इवेंट में उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दिए। लॉन्चिंग के दौरान श्रीदेवी ने लाइट ग्रीन रंग की जंपसूट की तरह पहन रखी है, जो उन पर ज्यादा नहीं फब रही थी। लेकिन वहीं बात उनकी बेटियों के स्टाइल स्टेमेंट की करें तो उन दोनों की ड्रेस हमेशा की तरह इस बार भी हर किसी को काफी राज आई। जाह्नवी ने कलरफुल इम्ब्रॉइडर्ड शॉर्ट ड्रेस ड्रेस पहनी तो वहीं खुशी कपूर ने व्हाइट और ब्लू ड्रेस पहना था। -
न सिर्फ ड्रेस बल्कि जाह्नवी का तो हर अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है। श्रीदेवी की जाह्नवी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है।
-
बता दें, श्रीदेवी स्टारर 'मॉम' को उनके पति बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। 7 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और अमृता पुरी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
-
बता दें, मॉम श्री देवी की 300वीं फिल्म है, जिसमें वे एक सौतेली मां और उसकी बेटी के रिश्ते के बारे में है। अक्षय खन्ना इसमें पुलिस वाले के रोल में है। नवाजुद्दीन ने श्रीदेवी के पति और सजल अली ने उनकी बेटी का किरदार निभाया हैं।