-
बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खुफिया’ (Khufiya) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह एक स्पाई ड्रामा फिल्म है जिसमें उनके साथ तब्बू (Tabu) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी नजर आएंगे। (Source: @alifazal9/instagram)
-
फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार उनसे जबरदस्ती इंटीमेट सीन करवाने की कोशिश की गई थी। अली इसे करने के लिए सहज नहीं थे, क्योंकि यह सीन स्क्रिप्ट में नहीं था। (Source: @alifazal9/instagram)
-
अली ने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लड़कों को लेकर बनी कई तरह की गलत धारणाओं को फेज किया है। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि एक बार एक लड़के और लड़की के बीच इंटीमेट सीन शूट होना था। वो लड़का मैं ही था।” (Source: @alifazal9/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मुझे इस बारे में बताया भी नहीं गया था। सेट पर सभी को इस बारे में जानकारी थी। मैं सेट पर गया तो मुझे इस बारे में बताया गया की ये सीन शूट किया जाना है। मैंने कहा कि मैं इसे करने में सहज नहीं हूं।” (Source: @alifazal9/instagram)
-
अली ने आगे कहा, “मुझे लगता है सेट पर पहली बार किसी लड़के ने ऐसा कहा होगा, क्योंकि लोगों को किसी लड़के से ऐसा कहने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने ऐसा पहले ही मान लिया था कि मैं मना नहीं करूंगा।” (Source: @alifazal9/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “पहली बार मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा था। हर कोई मेरी तरफ देख रहा था। मुझसे कहा गया कि तू तो लड़का है यार, कर लेगा, तुझे क्या दिक्कत है। उस दिन मुझे फील हुआ कि सालों से लड़कियों के साथ ऐसा हो रहा है तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा, उन पर क्या बीतती होगी।” (Source: @alifazal9/instagram)
-
अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘मिर्जापुर’ सीरीज में ‘गुड्डू पंडित’ का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। इससे पहले वह बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब उनकी वेब सीरीज ‘खुफिया’ 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। (Source: @alifazal9/instagram)
(यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show बंद होने के बाद जानिए क्या कर रहे हैं किकू, चंदू और बाकी कलाकार)