-
टेलीविजन शो जमाई राजा की रौशनी यानि निया शर्मा का ये बोल्ड अवतार आपने नहीं देखा होगा। निया अपने शो में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही थी जिसकी उसकी मां से नहीं बनती है और शादी होने के बाद उसका पति उनके रिश्तों को ठीक करता है। निया ने इससे पहले कई और शो में भी काम किया है। फिलहाल निया कलर्स चैनल के शो खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट कर रही हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई ये बोल्ड तस्वीरें देख कर आपके होश उड़ जाएंगे।
-
निया ने 2010 में टीवी शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बहनें (2011), एक हजारों में मेरी बहना है (2013), जमाई राजा (2014) जैसे टीवी सीरियलों में नजर आईं।
निया एशिया की सबसे सेक्सिएस्ट महिलाओं की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आती हैं। इस फोटो में एक नेट का ड्रेस उन्होंने पहना है। -
निया के सोशल मीडिया अकाउंट से गुजरने के बाद आपको लगेगा कि वो सिर्फ खूबसूरत नहीं एक बोल्ड एक्ट्रेस भी हैं।
-
निया शर्मा काफी बोल्ड फोटोशूट करवाती हैं। इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना है और बोल्ड एक्सप्रेशन दिए हैं।
-
निया को टेलीविजन स्टाइलिश अवार्ड्स की तरफ से बेस्ट स्टाइलिश बेटी का अवार्ड मिला है। साथ ही इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स की तरफ से ग्रेट फेस फीमेल का अवार्ड भी मिला है। निया इस फोटो में पिंक कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं।
बता दें कि निया अपनी बोल्ड इमेज को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। निया शर्मा को 2016 में निया को एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का खिताब मिला था। -
निया को फोटोशूट का बहुत शौक है। निया इस फोटो में एक ग्रे रंग के टॉप में नजर आ रही हैं।
इन सभी सीरियल्स से खतरों के खिलाड़ी उनके लिए सबसे हटकर है। -
Sexiest Asian Woman 2017: निया ने टेलीविजन शो बहने, एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी में काम किया है। वो इस फोटो में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं।