-
राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘खाकी’ (Khakee) साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
-
अब इस फिल्म के दिवंगत निर्माता केशु रामसे के बेटे आर्यमान रामसे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खाकी के सीक्वल को लेकर बात की है। आर्यमान ने खुलासा किया है कि वह खाकी के सीक्वल की योजना बना रहे हैं।
-
आर्यमान ने कहा, “स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और हमारे दिमाग में एक प्लॉट है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू करने की योजना है। अगले साल फिल्म को 20 साल भी पूरे हो रहे हैं।”
-
स्क्रिप्ट के बारे में आर्यमान ने कहा, “सीक्वल में एक नई कहानी होगी जो आज के समय पर आधारित होगी। इसके साथ ही नई स्क्रिप्ट ओरिजिनल कहानी को आगे ले जाएगी।”
-
फिल्म की कास्टिंग को लेकर आर्यमान ने कहा कि वह अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के बिना ही इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाएंगे। दरअसल, फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के किरदारों की मौत हो जाती है, इसलिए सीक्वल में ये सितारे मौजूद नहीं होंगे।
-
हालांकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तुषार कपूर मौजूद हो सकते हैं। आर्यमान ने कहा कि जब स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हो जाएगी तब मैं अमित जी और तुषार कपूर से बात करूंगा। साथ ही फिल्म के लिए नई कास्टिंग भी की जाएगी।
-
आर्यमान ने यह भी कहा, ‘फिल्म के डायरेक्शन के लिए राजकुमार संतोषी से बातचीत हुई है और मैं यही चाहता हूं कि वह सीक्वल का डायरेक्शन करें।’ बता दे, फिल्म ‘खाकी’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड के खिलाफ किसी खास रणनीति पर काम कर रहा है साउथ सिनेमा?)