-
सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) कमाई के नए कीर्तिमान रचती जा रही है। जहां एक तरफ उनकी फिल्म लगातार चर्चा में है, वहीं उनकी लव लाइफ को लेकर भी आजकल बातें हो रही हैं। आईये जानते हैं यश की लव लाइफ के बारे में-
-
यश की शादी कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका पंडित से साल 2016 में हुई थी। आज उनके दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है।
-
दोनों की पहली मुलाकात साल 2004 में टीवी शो नंदगोकुला के सेट पर हुई थी, तभी से दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
-
यश ने एक दिन वैलंटाइन डे के मौके पर राधिका को कॉल किया तो पता चला कि वह माता-पिता के साथ मूवी देखने जा रही थीं।
-
ऐसे में यश ने प्लान बनाया और उस जगह गए जहां राधिका फिल्म देखने गई थीं। उन्होंने राधिका की गाड़ी में गिफ्ट रखवाया और हैपी वैलेंंटाइन डे लिखा।
-
राधिका समझ गई थीं कि यह गिफ्ट किसने रखा है लेकिन दोनों ने ही इस बारे में एक-दूसरे से बात नहीं की।
-
फिर एक दिन यश ने राधिका को कॉल करके प्रपोज किया। राधिका ने यश का प्रपोजल सुन तो लिया लेकिन जवाब देने में 6 महीने का समय लगाया।
-
6 महीने बाद राधिका ने यश को हां कह दिया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। 2016 में फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। (All Photos: Yash Instagram)