-
‘केजीएफ’ स्टार यश ने अपने एक्टिंग से करोड़ो लोगों के दिल में जगह बनाई है। उनकी फिल्मों को जितना प्यार दक्षिण भारत में मिल रहा है उतना ही प्यार उत्तर भारत में भी मिल रहा है। हाल ही में खबर आई थी की बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म ‘रामायण’ में एक रोल के लिए यश को अप्रोच किया था। (Source: Yash/Facebook)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भगवान राम और माता सीता का रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में ‘केजीएफ’ फेम साउथ स्टार यश को नितेश तिवारी ने ‘रावण’ का रोल ऑफर किया गया था। (Source: Yash/Facebook)
-
यश से पहले रावण के किरदार के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था। लेकिन ऋतिक ने ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ में अपने बिजी शेड्यूल के चलते फिल्म छोड़ दी थी। (Source: Yash/Facebook)
-
इसके बाद मेकर्स ने यश के साथ इस फिल्म को लेकर बातचीत शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश को नितेश तिवारी की इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी और वो इसे करने के लिए बहुत उत्साहित भी थे। क्योंकि राम की तुलना में रावण का किरदार निभाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। (Source: Yash/Facebook)
-
लेकिन यश ने भी अब ‘रामायण’ में ‘रावण’ का किरदार करने से इनकार कर दिया है। खबरों की मानें तो यश ने अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए नेगेटिव किरदार करने से मना किया है। (Source: Yash/Facebook)
-
बताया जा रहा है कि ‘केजीएफ’ एक्टर अपनी धमाकेदार कामयाबी के बाद नेगेटिव किरदार निभाने से बच रहे हैं। उन्हें लगता है कि इस समय उनका नेगेटिव रोल करना, उनके फैनबेस को निराश कर सकता है और वो ऐसा करना नहीं चाहते। (Source: Yash/Facebook)
-
बात करें यश के अगले प्रोजेक्ट कि तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अब नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास की एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म को गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है। (Source: Yash/Facebook)
(यह भी पढ़ें: सनी देओल के बेटे करण की प्री-वेडिंग पार्टी, यूं साथ दिखे देओल ब्रदर्स)
