-

फिल्म केजीएफ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले साउथ के फेमस एक्टर यश ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक नई एसयूवील शामिल की है। (Source: @thenameisyash/instagram)
-
एक्टर ने अपने लिए ब्लैक कलर की नई एसयूवी 2023 लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। (Source: @MNVGowda/Twitter)
-
यश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी राधिका पंडित और अपने बच्चों आयरा और याथर्व संग कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। (Source: @MNVGowda/Twitter)
-
बात करें कार की तो सेंटोरिनी ब्लैक के क्लासी शेड वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। (Source: @MNVGowda/Twitter)
-
इस कार में पेट्रोल वर्जन 4.4 लीटर इंजन लगा है और यह 523 PS की मैक्सिमम पावर और 750 PS की पावर और 700 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। (Source: @thenameisyash/instagram)
-
इस कार में 35 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई सारी खूबिंया दी गई हैं। (Source: @thenameisyash/instagram)
-
बता दें, यश के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियां है। उनके पास मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, पजेरो स्पोर्ट्स जैसी कई कार मौजूद हैं। वहीं अब उनकी इस लिस्ट में रेंज रोवर भी शामिल हो गई हैं। (Source: @thenameisyash/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो केजीएफ 1 और 2 में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद एक्टर निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा यश फिल्म गुगली 2 में भी नजर आने वाले हैं। निर्देश पवन वाडेयार की इस फिल्म में उनके साथ कृति खरबंदा भी मुख्य भूमिका में होंगी। (Source: @thenameisyash/instagram)
(यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने गिफ्ट किया ये खास चंदन का बॉक्स, जानिए क्या-क्या है अंदर)