-
एक्ट्रेस कविता कौशिक का मॉर्डन योगा फैंस को बहुत पसंद आता है। आए दिन मुश्किल से मुश्किल योगा पोज में टीवी एक्ट्रेस नजर आती हैं और फैंस का दिल ले जाती हैं। इस बार भी हॉट एक्ट्रेस ने एनिमल प्रिंट में एक हॉट फोटो फैंस के साथ शेयर की है जिसमें कविता योगा पोज देती दिख रही हैं। कविता को 2 पीस बिकिनी में योगा करते देख फैंस रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं कि 'आखिर तुम ये सब कर कैसे लेती हो।' तो किसी ने कहा-गजब इंसान हो या रबड़। तो कोई बोला- टार्जन की गर्लफ्रेंड। कविता जो भी करती हैं बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ करतीं हैं। फैंस को उनका ये कॉन्फिडेंस वो भी ग्लैमर के साथ बहुत भाता है। देखें एक्ट्रेस की ये ग्लैमरस योगा वाली तस्वीरें, जिसमें कविता अपने फैंस को तरह तरह के आसन करते दिखा रही हैं और हैरान कर रही हैं:- (सभी तस्वीरें कविता के इंस्टा से ली गई हैं)
-
कविता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये लड़की तांडव करती है! क्या करें…किसी को तो करना ही होगा।
-
कविता कौशिक की ये स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होची रहती हैं।
-
एक्ट्रेस की इस तस्वीर में कविता मेडिटेशन कर रही हैं
-
कविता को लंबे वक्त से ऐसे पोस्ट करते देखा जा रहा है। उनका पूरा ध्यान योगा की तरफ है।
-
कविता मुश्किल से मुश्किल योगा आसन बड़े ही आराम से कर लेती हैं।
-
एक्ट्रेस कविता कौशिश