-
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। ईसाबेल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी पहले से खबरें चल रही थीं। लेकिन इस बार एक्टर सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईसाबेल की एक तस्वीर शेयर करके यह जानकारी दी है कि ईसाबेल के बॉलीवुड डेब्यू की आधिकारिक घोषणा हो गई है। सूरज ने बताया है कि वे ईसाबेल के साथ फिल्म 'टाइम टू डांस' में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, "अब ये आधिकारिक हो गया है दोस्तों। मेरी को-स्टार ईसाबेल कैफ का जोरदार स्वागत कीजिए। हमारी फिल्म 'टाइम टू डांस' के लिए तैयार हो जाइए। ईसाबेल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।" बता दें कि 'टाइम टू डांस' एक डांस प्रधान फिल्म होगी। इस फिल्म में हमें एक बार फिर से सूरज के बेहतरीन डांस मूव्स देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, ईसाबेल के बारे में भी कहा जाता रहा है कि वह एक शानदार डांसर हैं। ऐसे में निश्चित रूप से सूरज और ईसाबेल के फैंस को 'टाइम टू डांस' की रिलीज का इंतजार रहेगा। आइए देखते हैं ईसाबेल कैफ की कुछ तस्वीरें और जानते हैं उनके बारें में। (All Photos: Isabel Kaif Instagram Account)
-
'टाइम टू डांस' की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी।
-
फिल्म में ईसाबेल लैटिन मूल की बॉलरूम डांसर का किरदार प्ले करेंगी।
-
फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल 50 दिन का रखा गया है।
-
'टाइम टू डांस' को रेमो डिसूजा के सहायक रहे स्टैनली डि-कोस्टा डायरेक्ट कर रहे हैं।
-
फिल्म में ईसाबेल के अलावा सूरज पंचोली लीड रोल में होंगे।
-
ईसाबेल इससे पहले बॉलीवुड से इतर कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
-
साल 2014 में ईसाबेल ने एक कैनेडियन फिल्म में काम किया था।
-
उन्होंने न्यूयॉर्क के ली स्टैसबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया है।
-
इस तस्वीर में ईसाबेल को उनकी बड़ी बहन कैटरीना कैफ के साथ देखा जा सकता है।