-
सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में बिजी हैं। मंगलवार को, तीनों फिल्म का गाना ‘काली तेरी गुट ‘ लॉन्च करने के लिए एक साथ आया। यहां देखिए प्रमोशन की दौरान की कुछ तस्वीरें। (Photo: Varinder Chawla)
-
ब्लैक लेदर ड्रेस में कैटरीना कैफ। (Photo: Varinder Chawla)
-
कैटरीना कैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर। (Photo: Varinder Chawla)
-
‘काली तेरी गुट’ गाना पर डांस करते फिल्म के कलाकार। (Photo: Varinder Chawla)
-
गाना लांच के दौरान की तस्वीर। (Photo: Varinder Chawla)
-
सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर फुल पार्टी मूड में नजर आए। (Photo: Varinder Chawla)
-
कैटरीना कैफ ने भी लॉन्च का लुत्फ उठाया। (Photo: Varinder Chawla)
-
फिल्म फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी है और फिल्म में कैटरीना एक भूत का किरदार में नजर आएंगी। (Photo: Varinder Chawla)
-
फिल्म गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।(Photo: Varinder Chawla)
-
कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत 4 नवंबर को रिलीज होगी। (Photo: Varinder Chawla)