-
बॉलीवुड की 'बार्बी गर्ल' कैटरीना कैफ सलमान खान को अपने करियर और जिंदगी का अहम हिस्सा मानती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कैटरीना आज भी सलमान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कैटरीना मानती हैं कि यदि सलमान नहीं होते हो बॉलिवुड में उनका सफर इतना आसान न होता। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कैटरीना ने कहा सलमान मेरी जिंदगी और मेरे फिल्मी करियर का एक अह हिस्सा हैं। सलमान, उनके पैरेंट्स और उनकी बहनों से मेरी काफी अच्छी दोस्ती है और वे लोग मेरे लिए सबसे अधिक सम्मानीय हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सलमान गज़्ब के व्यक्ति हैं। वह बेहद अनोखे इंसान हैं। आपको दुनिया भर में सलमान जैसे लोग ज्यादा नहीं मिलेंगे। वह हमेशा ही मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा रहेंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कैटरीना मानती हैं अपनी गलतियों के कारण ही वह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहीं हैं। उन्होंने कहा वजह यह है कि मैंने पिछले कम से कम 8-9 सालों से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, क्योंकि मुझे लगता है कि यही सबसे आसान है। मैंने सब कुछ बेहद महफूज़ रखा है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)