-
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। (Photo Source: @katrinakaif/instagram)
-
फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म में कैटरीना के रोल को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही उनका टॉवल फाइट वाला एक्शन सीन सुर्खियां बटोर रही है। (Photo Source: @katrinakaif/instagram)
-
अब एक्ट्रेस ने फिल्म में उनके एक्शन पर अपने ससुर शाम कौशल के रिएक्शन का खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके ससुर ने भी उनकी ये फिल्म देखी और रिव्यू भी दिया है। (Photo Source: @katrinakaif/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, जो प्यार और सम्मान मुझे मेरे परिवार से मिला है, वो बहुत स्पेशल है। मेरे ससुर जी बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं। वो बहुत खुश हैं जब से उन्होंने मेरे स्टंट सीन्स की तारीफ सुनी है। (Photo Source: @shamkaushal09/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे बताया, “उन्होंने मुझसे कहा कि ‘तुमने मुझे बहुत प्राउड फील कराया है। सब कह रहे हैं कि तुमने बहुत अच्छा एक्शन सीन परफॉर्म किया है।’ वो पल मेरे लिए बहुत स्पेशल था।” (Photo Source: @katrinakaif/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति विक्की कौशल को भी यह फिल्म बहुत अच्छी लगी है। उनके पति ने एक्ट्रेस से कहा था कि ‘जोया का कैरेक्टर बहुत अच्छे से दिखाया गया है। फिल्म की तीनों पार्ट में ये सबसे बेहतरीन और इंटरेस्टिंग है।’ (Photo Source: @katrinakaif/instagram)
-
बता दें, टाइगर 3 दिवाली के दिन 19 नवंबर को रिलीज हुई थी। पिछले दो पार्ट की तरगह इस फिल्म में भी कैटरीना कैफ ने जोया की भूमिका दोहराई है। (Photo Source: @katrinakaif/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन है श्वेता शारदा, जो Miss Universe 2023 में कर रही भारत को रिप्रेजेंट)
