-
रनबीर कपूर और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद से एक दूसरे से दूरी बनाकर रखते हैं। कथित तौर पर दोनों का ब्रेकअप इसी साल की शुरुआत में हुआ है। लेकिन 27 जुलाई (बुधवार) को दोनों एक ही अवार्ड फंक्शन में देखने को मिले। लेकिन दोनों ने एक दूसरे को नजरअंदाज कर दिया। इसी साल ऑटो एक्सपो में भी दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते हुए दिखे थे। रनबीर कपूर और कैटरीना के अलावा करिश्मा कपूर, राधिका आप्टे, माहिरा खान और परिणीति चोपड़ा भी अवार्ड समारोह में मौजूद थीं। (Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
अवार्ड शो में पहुंचे रनबीर कपूर ने मोस्ट ब्यूटीफुल मैन का अवार्ड जीता। (Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
शो में कैटरीना को ब्यूटी ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। (Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
अदिती राव हैदरी भी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं।(Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
रुस्तम की एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज ने भी अवार्ड समारोह की शान बढ़ाई।(Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
करीना कपूर समारोह में नजर नहीं आईं, लेकिन ब्लैक गाउन में पहुंची करिश्मा कपूर काफी हॉट लग रही थीं। (Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
लॉस एंजेलिस में ही माहिरा को पहली जॉब मिली थी। जहां पर वे फर्श की साफ-सफाई से लेकर टॉयलेट की सफाई भी करती थीं। बतौर कैशियर ज्वाइन हुई माहिरा ही इस स्टोर को बंद करती थीं और ऑपन करती थीं।
-
अवार्ड शो में पहुंची परिणीति चोपड़ा। (Photo- Indian express/Varinder Chawla)
-
राधिका आप्टे रेड ड्रेस में नजर आईं। (Photo- Indian express/Varinder Chawla)