-
कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा वो अपने फैशन सेंस और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। (Source: @katrinakaif/instagram)
-
कैटरीना अपने सहकर्मियों के साथ एक प्यारा रिश्ता शेयर करते हैं, जिसमें मेकअप टीम, पर्सनल असिस्टेंट, मैनेजर और अन्य लोग शामिल हैं। (Source: @katrinakaif/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने पर्सनल असिस्टेंट के साथ नजर आ रही हैं। (Source: @katrinakaif/instagram)
-
कैटरीना के पर्सनल असिस्टेंट का नाम अशोक शर्मा है। अशोक शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा ग्रैटीट्यूड नोट भी शेयर किया है। (Source: @sharmaashok01/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज बीस साल पूरे हो गए, मिस्टर अशोक शर्मा। ये वो इंसान हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में मेरे साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताया है।” (Source: @sharmaashok01/instagram)
-
कैटरीना ने आगे लिखा, “हंसी-मजाक से लेकर उत्साह बढ़ाने वाली बातचीत तक.. मेरे द्वारा मांगी गई चीजें.. न पीने को लेकर झगड़ों तक। या मैं अपना मन बदल रही हूं कि मैं असल में क्या चाहती हूं।” (Source: @sharmaashok01/instagram)
-
उन्होंने आगे लिखा, “अगर किसी ने मुझे सेट पर परेशान कर दिया तो अशोक ने भी आंसू बहाए हैं। हम दोनों इन सभी दौर से साथ में गुजरे हैं। हमेशा ही उनका दोस्ताना चेहरा हमेशा मेरे साथ रहा।” (Source: @sharmaashok01/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “एक ऐसा स्थिर इंसान, जिसे आमतौर पर मेरे कुछ कहने से पहले पता होता है कि मुझे क्या चाहिए। हमेशा मुझ पर सतर्क नजर रखते हैं।” कैटरीना ने आगे भी साथ काम करने की विश को जताते हुए लिखा, “ये अगले 20 सालों के लिए है।” (Source: @sharmaashok01/instagram)
-
बात करें कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की तो उनको आखिरी बार ‘फोन भूत’ में देखा गया था और वह जल्द हीं विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की ‘मैरी क्रिसमस’ में दिखाई देंगी। इसके साथ ही कैटरीना सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी। (Source: @katrinakaif/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब नशे में सलमान खान के घर पर ही सो गए थे आमिर खान और ले ली थी भाईजान की ये फेवरेट चीज)
