-
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। कटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग के तुरकोट्टे कुल में हुआ था। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की है।
-
कटरीना ने दिसंबर 2021 में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी की थी। दोनों की पहली बार मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी, जिसे आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने मिलकर होस्ट किया था। ऐसे में चलिए जानते हैं कटरीना और विक्की की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
-
आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गई। उनकी पढ़ाई घर पर ही होम ट्यूटर के जरिए हुई है। दरअसल, उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हुआ करते थे, जबकि मां सुजैन ब्रिटिश हैं।
-
कटरीना का बचपन करीब 18 देशों में बीता था। एक जगह से दूसरे जगह जाने में उन्हें सब कुछ छोड़ना पड़ता था। यही वजह है कि वह कभी स्कूल नहीं गई और घर से ही पढ़ाई की। ब्रिटिश होने के कारण ही उनकी इंग्लिश काफी शानदार है।
-
कटरीना ने अपने करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में की थी। कुछ सालों के बाद वह मुंबई आ गईं और यहां भी अपना मॉडलिंग करियर जारी रखा। फिर धीरे-धीरे वह अपने करियर में आगे बढ़ती गईं और आज वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं।
-
बात करें विक्की कौशल की तो वह मशहूर डायरेक्टर शाम कौशल और वीना कौशल के बेटे हैं। हिंदू-पंजाबी फैमिली में जन्में विक्की की शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही हुई है।
-
इसके बाद विक्की ने साल 2009 में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके अलावा विक्की ने किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स भी किया हुआ है।
(Photos Source: @katrinakaif/instagram)
(यह भी पढ़ें: कौन है रेशमा, जिसे कैप्टन अंशुमान की पत्नी समझकर लोग कर रहे ट्रोल?)
