-
सुनो, सुनो, सुनो…बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ ने अभी शादी करने से कर दिया है इंकार।
-
कैटरीना कैफ ने इस माह रणबीर कपूर के साथ अपनी सगाई की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
-
इन दिनों सुर्खियों में बनी कैटरीना और रणबीर की सगाई की अटकलों पर कैटरीना ने यह कहते हुए रोक लगा दी कि ‘‘उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है।’’
-
कैटरीना बोलीं, अभी शादी का कोई इरादा नहीं है…
-
कैटरीना (31) इन दिनों फिल्मकार अभिषेक कपूर की ‘फितूर’ और अनुराग बासु की ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग करने में मसरूफ हैं। वह और रणबीर कपूर कल पहली बार कान फिल्म उत्सव में भी शिरकत करेंगे।
-
कैटरीना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इस पूरे माह मसरूफियत के चलते उनके इस महीने सगाई या शादी करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
-
गौरतलब है कि रणबीर (32) ने भी हाल ही में शादी की अटकलों को खारिज करते हुए करते हुए अगले साल शादी करने की बात कही थी ।अब कैटरीना ने भी यही बात कही है।
