-
अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर दिल्ली के जनपथ मार्केट में शॉपिंग करते दिखे। फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रमोशन के लिए पांच सितारा होटल में होने वाली प्रेस कांफ्रेस की जगह ये नया तरीका आजमाया। दोनों स्टार जनपथ की दुकानों में आम लोगों की तरह खरीददारी कर रहे थे। धीरे धीरे जब उनके वहां होने की खबर फैली तो मार्केट में भीड़ इकट्ठी होनी लगी।
-
कैटरीना लाल रंग के जंप सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी तो वहीं आदित्य भी कैजूएल आउटफिट में काफी आकर्षक लग रहे थे। आदित्य ने अपनी फिल्मी नायिका के लिए स्कार्फ भी खरीदा साथ ही कैटरीना की चूड़ियां और इयररिंग्स खरीदने में भी मदद की।
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फितूर 12 फरवरी को रिलीज होगी।
