-
बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कटरीना कैफ की ऊंगली में भारी-भरकम हीरे की अंगूठी देख सब के होश उड़ गए हैं।
-
सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की सगाई हो गई है?
-
मौका था उमंग पुलिस शो का जहां कैटरीना कैफ अपनी ऊंगली में भारी-भरकम हीरे की अंगूठी पहन कर पहुंची थी।
-
ऊंगली में अंगूठी देखकर सबका शक यकीन में बदलता नज़र आ रहा है कि कैट और रणबीर की सगाई हो गई है।
-
कैट और रणबीर ने हाल ही में मुंबई के एक बेहद पॉश इलाके में घर लिया है जहां दोनों साथ रह रहे हैं।
-
ख़बरें तो यह भी सुनने को मिल रही है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
-
एक रिपोर्ट के मुताबिक कैट और रणबीर कपूर ने अपना नया साल लंदन में सेलिब्रेट किया था।
-
तो क्या नये साल के मौके पर ही कैट और रणबीर ने चुपके-चुपके लंदन में कर ली है सगाई?
-
कैटरीना के हाथ में यह खूबसूरत नगीना देख कर तो यही लगता है कि कुछ तो गोलमाल ज़रूर है।