-
बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ क्या अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं…दरअसल 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ अपने साइन किए हुए फिल्मों के कैंसल कर रही हैं। जी हां, अभिनेता जैकी चैन के साथ फिल्म 'कुंग फू योगा' को साइन कर चुकी कैटरीना कैफ ने अब इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। कैटरीना की जगह अब इलियाना डी. क्रूज़ को ले लिया गया है।
-
यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने ना केवल 'कुंग फू योगा' बल्कि रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले', संजय भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को भी मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लग रहा था यह फिल्में बनने में बहुत टाइम लगाएंगी।
-
कैटरीना कैफ की नज़दीकि दोस्तों से इस बात की जानकारी मिली है कि यह बात सच है कि कैटरीना काफी कम फिल्में ही कर रही हैं लेकिन शादी के प्लैन को लेकर उनके दोस्त ने कुछ भी नहीं कहा।
बहुत सी अभिनेत्रिया हैं जो शादी से पहले कम ही फिल्में करती है तो क्या कैटरीना का भी कम फिल्में ही करना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह शादी की तैयारियों के लिए कर रही हैं बड़ी फिल्मों को करने से मना।