16 जुलाई यानी आज कैटरीना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कैटरीना ने 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में एंट्री की। -
कैटरीना को बूम फिल्म मिलने से पहले महेश भट्ट ने उन्हें साया के लिए पसंद किया था। लेकिन उनके हिंदी ना बोल पाने के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
-
कैटरीना ने 2004 में एक तेलुगु फिल्म के लिए 74 लाख रुपए लिए थे। ये साउथ सिनेमा में उस वक्त किसी हीरोइन को दी गई सबसे ज्यादा फीस थी।
-
कैटरीना कैफ हॉन्ग कॉन्ग में पैदा हुई थीं।
-
कैटरीना को बचपन में उनकी मां ही पढ़ाती थीं।
-
कैटरीना ने मॉडलिंग की शुरुआत लंदन से की थी।
-
कैटरीना थोड़ी अंधविश्वासी हैं। वो अकसर फिल्म रिलीज से पहले सिद्धिविनायक, चर्च और अजमेर शरीफ जाती हैं।
-
लंबे से समय तक सलमान को डेट करने की खबरों को नकारती कैटरीना ने 2011 में ये बात स्वीकार की थी।
-
कैटरीना ट्विटर और फेसबुक पर नहीं है। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं।
-
फिल्म बूम से बॉलीवुड में एंट्री करवाने के लिए कैटरीना का सरनेम बदला गया था।
-
कैटरीना को अंधेरे से डर लगता है।
-
कैटरीना को कैट कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
-
कैटरीना को सेक्सी कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।