कैटरीना कैफ काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। जल्द ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म के अलावा इन दिनों वह ब्राइडल लुक को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन भी साथ दिख रहे हैं। दोनों कैटरीना का कन्यादान करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को खुद अमिताभ ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिनमें वह जया संग कैटरीना को मंडप पर ले जाते दिख रहे हैं। तस्वीरों को देख तमाम लोग कैटरीना को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं। इन पिक्चर्स को देख अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि कैटरीना ने अपना हमसफर चुन लिया और उनकी शादी हो चुकी है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आगे की तस्वीरें क्लिक कर जानिए पूरा माजरा। (All Photos- Instagram) -
दुल्हन के गेटअप में दिख रहीं कैटरीना और माता-पिता के रूप में नजर आ रहे अमिताभ की ये तस्वीरें हैं तो शादी समारोह की। लेकिन यह विवाह एक विज्ञापन के शूट का है, जिसमें बिग बी- जया कैटरीना का कन्यादान कर रहे हैं।
-
एड में अमिताभ और जया दुल्हन कैटरीना के साथ डांस करते दिख रहे हैं।
-
तस्वीर में कैटरीना और अमिताभ डांस में मग्न हैं जबकि जया शर्मातीं दिख रही हैं।
-
साउथ इंडियन गेटअप में नागार्जुन के साथ अमिताभ।
-
डांस करते हुए अमिताभ काफी खुश दिख रहे हैं।
तस्वीर में नागार्जुन अपने बेटे अक्किनेनी नागेश्वर राव और एक्ट्रर शिवराज कुमार अमिताभ के साथ हैं। -
अमिताभ की पोती आराध्या भी इस एड का हिस्सा बनीं।
